देहरादून। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पशुपालन मंत्री श्रीमति रेखा आर्य ने दून एनिमल वेलफेयर एवं कृष्णाधाम गौशाला के कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए एसएसपी को निर्देशित किया है कि गौशाला के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। अपने पत्र में पशुपालन मंत्री ने लिखा है कि श्री कृष्णा धाम गौशाला पटेलनगर देहरादून के प्रार्थना पत्र का अवलोकन करें जिसमें अवगत कराया गया है कि गौशाला का सफल संचालन किया जा रहा है किंतु विगत कुछ समय से स्थानीय निवासी महिला माला मैथानी व उनके पति द्वारा इन्हें अनावश्यक रूप से परेेशान किया जा रहा है तथा इनसे अवैध वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है। एसा न करने पर गलत तरीके से प्रचार प्र्रसार करने जैसी कई प्रकार की धमकियां दी जा रही है। इस संबंध में इनके द्वारा पूूर्व में व्यक्तिगत तरीके से भी अपको शिकायत की गई है। पशुपालन मंत्री ने आगे अपने पत्र में कहा कि इनके द्वारा उक्त महिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है ताकि गौवंश को कोई खतरा न हो सके। इनके द्वारा संचालित की जाने वाली गौशाला कई सामाजिक व्यक्तियों के सहयोग से संचालित की जा रही है अतः प्रर्थाना पत्र के आधार पर निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि गौवंश के खिलाफ कोई षडयंत्र न हो सके।