-लोक प्रिय गायिका हेमा नेगी करासी ने निभाई अहम भूमिका़
देहरादून। एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक प्रिय गायिका हेमा नेगी करासी का एक बेहतरीन वीडियो गीत डमरूधारी भोला भण्डारी आज देहरादून में होटल रेड़फोक्स राजपुर रोड में लांच किया गया जो कि अब यूट्ूब दर्शक इस वीडियों को देख सकेंगे। उत्तराखण्डी गीत संगीत की दुनियां में अपनी अलग पहचान रखने वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी अपनी फोक ड्रेस व गायन शैली से उत्तराखण्ड की संस्कृति में अलग पहचान रखती हैं। अब तक हेमा नेगी करासी कई हिट गीतों से अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।
हेमा नेगी करासी के कई हजार फेन व फॉलोवर उनके वीडियो गीतों का बेसब्री से इन्तजार करते हैं। हेमा के वीडियो गीत रिलीज होते ही हिट लिस्ट में शामिल हो जाते हैं। इसका मुख्य कारण हेमा नेगी करासी की गायन शैली, वेश-भूषा, लोक गीतों पर पकड़, बारीकी से शोध, गीत संगीत का अध्ययन, व गढ़वाली के ठेठ शब्दों पर पकड़ हेमा नेगी करासी अपनी मधुर गायकी से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। उत्तराखण्ड में सायद ये पहली लोक गायिका हैं जो ठेठ पहाड़ी ड्रेस में गायन करती हैं। इसी क्रम में दर्शकों के वीच एक नये अवतार में दिखेंगी हेमा, बहुत जल्दी उनका वीडियो गीत डमरूधारी भोला भण्डारी सभी दर्शकों के बीच होगा। सावन के पावन पर्व पर डमरू धारी भोला भण्डारी की शूटिंग तुंगनाथ, चोपता, उखीमठ, केदार घाटी व रुद्रप्रयाग की बेहतरीन लोकेशनों पर पूरी हो गई है। आशा है दर्शकों का प्यार इस वीडियो गीत को भी उसी तरह मिलेगा जो अब तक मिलता आया है। इस वीडियो गीत में लेखन, गायन, अभिनय हेमा नेगी करासी, संगीत- विशाल शर्मा, प्रोडक्शन इंचार्ज-संगीता थलवाल, हिमानी रावत, बाल कलाकार-साक्षी करासी, कैमरा-बबलू जंगली, ड्रोन-दिपांशु जंगली, एडिटर- प्रकाश सिंह गुसाईं, निर्माता-अनिल करासी,एच एन के प्रोडक्शन, निर्देशक-कांता प्रसाद, विशेष संहयोग-राजेश रावत। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति पूनम चंद, संयुक्त निदेशक उत्तराखड टूरिज्म व कार्यक्रम में ीदा फिल्म्स के निर्माता महिपाल सिंह रावत, गायिका हेमा नेगी करासी आदि उपस्थित रहे ।