श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि ने मंगलवार को सत्र 2020-21 के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। विवि कैंपसों और संबद्ध कॉलेजों में प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में 14 अगस्त से प्रवेश प्रारंभ होंगे। जबकि शैक्षणिक सत्र एक अक्तूबर से शुरू होगा। विवि के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी ने मंगलवार को विवि का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विवि से ऋषिकेश और गोपेश्वर कैंपस सहित कुल 167 राजकीय, निजी संस्थान कॉलेज और संस्थान संबद्ध हैं। इनमें नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी। बताया कि कोरोना के मद्देनजर शैक्षिक कैलेंडर निर्माण में एमएचआरडी, यूजीसी और राज्य सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है। भविष्य में नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार, इसमें में परिवर्तन भी किया जा सकता है। विवि ने शैक्षणिक कैलेंडर बनाने के लिए गोपेश्वर कैंपस के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी गठित थी। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा और परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरएस चौहान ने शैक्षणिक कैलेंडर की प्रशंसा की।