सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार के पटना में FIR दर्ज कराई थी। इस शिकायत में सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने, आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।
रिया चक्रवर्ती की ओर से पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी गई थी जिस पर कोर्ट ने बिहार और महाराष्ट्र से तीन दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। ताजा जानकारी मुताबिक, रिया चक्रवर्ती द्वारा पटना से मुंबई केस ट्रांसफर करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगी। रिया की पूरी कोशिश है कि इस मामले की जांच मुंबई में ही हो। शुक्रवार को ED की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के बैंक स्टेटमेंट सामने आए हैं। इस बैंक स्टेटमेंट से साबित होता है कि सुशांत सिंह राजपूत के खाते से पैसे सीधे शौविक को खाते में ट्रांसफर किए गए थे। ये पैसे कोटक बैंक से ट्रांसफर किए गए थे।