उत्तराखंड में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 592 नए मरीज, 12 की मौत

राज्य में सोमवार को कोरोना के 592 नए मरीज मिले जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 19827 हो गई है जबकि कुल मृतकों का आंकड़ा 269 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में छह, चम्पावत में 13, देहरादून में 149, हरिद्वार में 138, नैनीताल में 99, पौड़ी में 13, पिथौरागढ़ में छह, रुद्रप्रयाग में सात, टिहरी में 52, यूएस नगर में 58, उत्तरकाशी में 41 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती सात, एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार जबकि दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत भी हुई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को कुल 604 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अभी तक कुल 13608 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 5887 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों 8447 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 10 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई है। 17 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में मरीजों के दोगुना होने की दर 21 दिन, संक्रमण दर 5.40 जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 68 प्रतिशत रह गई है। सोमवार को देहरादून जिले में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *