भारत ने किया काला टॉप हिल के बाद फिंगर 4 क्षेत्र पर भी कब्जा

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत-चीन (India China Clash) के बीच सीमा पर लगातार तनाव बढ़ रहा है। ऐसे में दोनों सेनाओं के बीच बातचीत भी चल रही है ताकि तनाव को कम किया जा सके। बुधवार को भी एक सैन्य बैठक हुई थी। जिसमें दोनों देश आमने-सामने बैठे थे मगर यह असफल रही। वहीं दूसरी तरह अब होने वाली सैन्य बैठकों में भारत की स्थिति मजबूत है क्योंकि हाल मे भारत ने काला टॉप हिल (Black Top Hill) को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके कारण भारत अब मजबूती से अपना पक्ष रख सकता है।

काला टॉप हिल पर किया कब्जा
बता दें काला टॉप हिल ऊंचाई पर स्थित है। जिसके कारण विपरीत स्थितियों में भारत चीनी सेना को मजबूत जवाब दे सकता है। भारत इस स्थिति में चीन के सामने मजबूत है और वह लगातार अन्य पोस्टों पर भी अपना कब्जे की रणनीति पर काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *