नेता और नौकरशाही के विवाद में मंत्रियों के अलग-अलग सुर

राज्यमंत्री रेखा आर्य द्वारा नौकरशाही के खिलाफ खोले गए मोर्चा में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हो गए हैं। महाराज ने रेखा का समर्थन करते हुए, उनकी बात सुनने पर जोर दिया। साथ ही विभागीय सचिवों की सीआर लिखने का अधिकार मंत्रियों को सौंपने की पैरवी की। इससे इतर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि सचिवों की सीआर लिखने का अधिकार पहले ही मंत्रियों के पास है।  महिला कल्याण बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर, विभाग में चल रहे गतिरोध की जानकारी दी है। रेखा ने लिखा है कि टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी फाइल तलब करने के बावजूद,सचिव कार्यालय से उनसे लिखित आदेश की मांग की गई। उन्होंने विभागीय सचिव व निदेशक पर आदेश न मानने का आरोप लगाते हुए, दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में रेखा ने कहा है कि उन्होंने सीएम से वार्ता को 24 सितंबर को निदेशालय से टेंडर प्रक्रिया की फाइल तलब की थी। जब उनके स्टाफ ने उपनिदेशक से फाइल मांगी तो उन्होंने सचिव के आदेश के बिना ऐसा करने में असमर्थता जता दी। उनके स्टाफ ने सचिव सौजन्या के निजी स्टाफ से लिखित आदेश की मांग की। इसके बाद निदेशालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को उपनिदेशक को पत्र लिखकर फाइल देने की गुजारिश करनी पड़ी। रेखा ने विभाग में जारी टेंडर प्रक्रिया भी स्थगित करने का आग्रह किया। साथ ही सचिव और निदेशक से आदेशों का पालन नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *