भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 पर पहुंच गए हैं। वहीं, 1038 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 14 लाख से अधिक हो गई है। दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की स्थिति को देखते हुए ‘मिनी लॉकडाउन’ की जरूरत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। वहीं, ओडिशा सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। यहां जानिए देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…