होम आइसोलेशन ज़रूरतमंदो को मिलेगी 100 सिलेण्डर ऑक्सीजन प्रतिदिन (30 दिन तक)
१५ दिन में शुरू होगा नया ऑक्सीजन प्लांट
– डॉक्टर्स और हॉस्पिटल कर्मचारियों का बढ़ाया मनोबल
रायबरेली: एमएलसी दिनेश सिंह ने कोरोना से निपटने के लिए चार्ज संभाल लिया है। जब उन्हें शनिवार जिला अधिकारी कार्यालय से ज्ञात हुआ कि उनके विधायक निधि खाते में लगभग 1.5 करोड़ रुपये सरकार द्वारा भेजे गये हैं तो तुरंत उन्होंने जिला अधिकारी को विधायक निधि खाते के पूरे रुपए करोना व्यवस्था में लगाने को कहाएमएलसी अभी २० दिन से करोना हताहत थे और मौत क मु से बच कर निकले है लेकिन उनसे लोगों की पड़ा सही नहीं जा रही तो खुद अपनी टीम के साथ हॉस्पिटल, मरीज, डॉक्टर , कर्मचारी , ऑक्सीजन और अन्य सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने में हाथ पैर मार रहे है अभी हालही में उन्होंने 150 बेड़ हॉस्पिटल का कोविद हॉस्पिटल बनवाने का भी प्रस्ताव रखा था इतवार उन्होंने रायबरेली की आज की आवश्यकता से डेढ़ गुना अधिक क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बनाने का रोडमैप प्लान भी शेयर किया होम आइसोलेशन वाले जरूरतमंद मरीज़ो को भी ऑक्सीजन देने के लिए वो ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक हफ्ते से काम कर रहे थे।