कोरोना संक्रमण के चलते सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करने वालों का सपना भी अधूरा रह गया है। वेडिंग फार्म संचालकों, बैंड पार्टी और कैटर्स के अनुसार राजधानी देहरादून में सैकड़ों शादियां स्थगित की जा चुकी हैं।
शादी की तैयारियों में जुटे परिवारों का कहना है कि तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने से सबकुछ रद्द करना पड़ रहा है। एक ओर से शादी स्थगित होने से मायूसी हाथ लग रही है, वहीं वेडिंग फार्म संचालकों, बैंड पार्टी और कैटर्स को दिया एडवांस वापस न मिलने से आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
अप्रैल, मई-जून में 25 से अधिक शादियां स्थगित
पटेलनगर स्थित ब्लेसिंग फार्म वेडिंग हाउस के संचालक श्रवण वर्मा ने बताया कि अप्रैल, मई और जून में 25 शादियों का आयोजन होना था। वर-वधू पक्ष की ओर से बुकिंग भी करा दी गई। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लोगों ने कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। इसके चलते आर्थिक संकट आना तय है। वैवाहिक कार्यक्रमों के निरस्त होने से इसका सीधा असर वेडिंग फॉर्म से जुड़े लोगों की आजीविका पर पड़ा है।