उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू बेड की कमी की शिकायतों के बीच स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इसके ऑडिट और मॉनिटरिंग के लिए विभागीय अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी है।
स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने इसका आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकारी और कुछ निजी अस्पताल कोविड मरीजों को बिना जरूरत आईसीयू बेड पर रख रहे हैं। इतना ही नहीं इन अस्पतालों की ओर से ऑक्सीजन का भी उचित तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कमेटी में गढ़वाल मंडल से निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ.भारती राणा, अपर निदेशक डॉ.मीतू शाह, कुमाऊं मंडल से निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ.शैलजा भट्ट और उप मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ.रश्मि पंत को शामिल किया गया है।
कमेटी जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सप्ताह में एक बार सरकारी और निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेगी और ऑक्सीजन की खपत एवं आईसीयू बेड की स्थिति के संबंध में महानिदेशालय को रिपोर्ट देगी।