उत्तराखंड सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरोना से बिगड़ते हालात चिंता जताई है। संघ ने सीएम से 15 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की है। संघ का कहना है कि इस तरह के कड़े कदम उठाए जाने से कई जानों को बजाया जा सकता है। सचिवालय संघ पहले भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जता चुका है। इधर, सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सचिवालय में 35 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति तय करने के साथ ही कामकाज का समय सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक करने की मांग कर चुका है।
अब उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव विमल जोशी ने सीएम को पत्र लिखकर पूरे राज्य में 15 दिन के लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य के हालात गंभीर हो गए हैं। कार्यालय में उपस्थिति 50 फीसदी करने और बाजारों के दोपहर दो बजे तक खुलने के साथ ही कई इलाकों में कोविड कर्फ्यू लगाने के बावजूद संक्रमण कम नहीं हो रहा है। हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। आम जनमानस में महामारी का भय साफ दिख रहा है। जो लोग संक्रमित नहीं है वह अवसाद की स्थिति में आ रहे हैं। संघ ने स्थिति को काबू में करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग रखी है। साथ ही सचिवालय कर्मचारियों को शासकीय कार्य के लिए वर्क फ्राम होम की अनुमति दी जाए।