देशभर में कोरोना के हालात पर विचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी की बैठक में 10 राज्यों के मुख्यमत्री और उन राज्यों के 54 डीएम भी शामिल होंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार शामिल होंगी। कोरोना की दूसरी लहर में पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई किसी भी बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में पीएम की ओर से बुलाई गई अबतक की बैठक में ममता बनर्जी हिस्सा नहीं ले रही थी। पहली बार ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल होंगी।
10 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले दिनों नौ राज्यों के 46 जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा ले चुके हैं। कोरोना पर आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा पुड्डुचेरी के जिलाधिकारी शामिल हैं