मास्क को ठोढ़ी पर पहनने वालों की अब खैर नहीं है। मास्क ठीक से न पहनने वालों पर जुर्माना राशि बढ़ाई गई है। अब उन्हें 1000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। दरअसल, कुछ लोग अब भी महामारी की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। कुछ मास्क पहनने से कतराते हैं तो कुछ केवल पुलिस से बचने के लिए मामूली मास्क पहनकर बाहर घूम रहे हैं।
इनमें लोगों की एक ऐसी श्रेणी भी शामिल है जो मास्क को ठोढ़ी पर लगाए रहते हैं। मास्क ठीक से न पहनने वालों को पहली बार में 500 रुपये जुर्माना भरना होगा। यदि वही व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उसे 700 रुपये जुर्माना अदा करना होगा। इसके बाद भी यदि वह नहीं सुधरा और तीसरी बार भी पुलिस की निगाह में आता है तो उससे 1000 रुपये वसूल किए जाएंगे।
अब तक मिल जाती थी छूट
जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं उनसे तो जुर्माना वसूला जाता था, लेकिन जो मास्क ठीक से नहीं पहनते हैं वह या तो चतुराई से निकल जाते थे। या फिर पुलिस ही उन्हें हिदायत देकर और मास्क ठीक से पहनने को कहकर जाने देती थी। अब ऐसा व्यक्ति दिखा भी तो उसका चालान काटा जाएगा।