शेयर बाजार: आज हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 232.01 अंकों (0.46 फीसदी) की तेजी के साथ 50772.49 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.40 अंक (0.29 फीसदी) ऊपर 15218.70 के स्तर पर खुला। आज 1453 शेयरों में तेजी आई, 357 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,807.93 अंक यानी 3.70 फीसदी मजबूत हुआ।

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
कंपनियों के तिमाही परिणाम लगभग आ जाने के बाद अब इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल कोविड-19 मामले में अद्यतन रिपोर्ट के साथ वैश्विक रुख से तय होगी। यह बात विश्लेषकों ने कही है। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान कोविड-19 मामलों में घटने की प्रवृत्ति के साथ मानक सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि टीकाकरण अभियान की धीमी गति चिंता का कारण बनी हुई है। इस सप्ताह ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, सन फार्मा और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत कुछ बड़ी कंपनियों के वित्तीय परिणाम की घोषणा होने वाली है। इसके अलावा रुपये में उतार-चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निवेश प्रवृत्ति और ब्रेंट क्रूड के भाव पर भी निवेशकों की निगाह होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *