एक ही चिता पर हुआ दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार

उत्तराखंड में रुद्रपुर के प्रीतनगर गांव में मेड़ के विवाद में हुई दो किसान भाइयों की हत्या के बाद बुधवार को दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सगे भाइयों के अटूट प्रेम को देखते हुए उनके शवों को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी गई। श्मशान घाट में दो भाइयों के शव एक चिता पर जलते देख हर किसी की आंखे भर आईं।

इस दौरान एएसपी ममता बोहरा और एसडीएम विशाल मिश्रा भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ भी सैकड़ों लोगों के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि मंगलवार को ग्राम लंका मलसी निवासी गुरकीर्तन सिंह (30) और उसके भाई गुरपेज सिंह (28) की प्रीतनगर गांव में हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। देर शाम डीएम की अनुमति के बाद शवों का पोस्टमार्टम हुआ।

बुधवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने दोनों शव उनके घर पहुंचाए। गांव में बवाल की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। सुबह नौ बजे मृतक गुरकीर्तन सिंह और गुरपेज सिंह का गांव के पास श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। वहां पर सीओ सिटी अमित कुमार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, भाजपा नेता अजय तिवारी, विक्रमजीत सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *