देहरादूून। अब रायपुर से लेकर सेलाकुई के रूटों पर स्मार्ट सिटी की पांच इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नए रूटों पर चलने वाली पांच बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। साथ ही सीएम रावत ने परेड मैदान में स्थित स्मार्ट टॉयलेट का भी शुभारंभ किया।
सीएम रावत ने कहा कि शहर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बस परियोजना में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण कम होने के साथ लोगों को यातायात के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। नएरूटों का शुभारंभ करने के बाद सीमए रावत समेत मंत्री व विधायकों ने सचिवालय तक का सफर किया। इस दौरान शहरी विकास मंत्री बंशीधार भगत, मेयर सुनील उनियाल गामा, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक हरबंस कपूर, खजान दास, सहदेव सिहं पुंडीर, उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी, डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव व अधिकारी मौजूद रहे।