गढ़वाल क्षेत्र के चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिलों के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के कई स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। सोमवार को देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। रविवार देर रात को रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश हुई। यहां सोमवार सुबह से रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम तक घने बादल छाए हैं। मसूरी में सोमवार को बारिश हुई।
बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास मलबा आने से सुबह 10 बजे बंद हो गया। हाईवे खोलने का काम चल रहा है। वहीं जिलें में 26 संपर्क मार्ग बंद हैं। चमोली जिले में बीती रात को तेज बारिश हुई। अभी मौसम बदला हुआ है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं राजधानी देहरादून में आसपास के इलाकों में भी अगले चौबीस घंटे में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
दूसरी ओर कई दिनों की झमाझम बारिश के बाद रविवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में न सिर्फ चटख धूप निकली, वरन लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। चटख धूप निकलने से अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज किया गया।