स्वतंत्रता दिवस पर 220 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक, विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री का सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सम्मान चिह्न और विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न कुल छह श्रेणियों में दिया जाएगा।
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न में कुल 187 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुना गया है। इन सबको कुंभ मेला में ड्यूटी करने पर यह सम्मान दिया जा रहा है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने सम्मान पाने वालों के नामों की घोषणा की है।
इन्हें मिलेगा सम्मान
सम्मान सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) मुख्यमंत्री का सराहनीय सेवा पदक
– डीएसपी पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला
– पीएसी कांस्टेबल भगवती प्रसाद पंत
विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री का सेवा पदक
– डीएसपी एसटीएफ अंकुश मिश्रा
– सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार एसटीएफ
उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न
– डीएसपी पिथौरागढ़ ओमप्रकाश
– आरआई पुलिस मुख्यालय इंस्पेक्टर मनीष कुमार
– एसआई एसडीआरएफ बलवीर सिंह
– एसआई दीपक नौटियाल
– प्लाटून कमांडर पप्पू सिंह
– लीडिंग फायरमैन अजय प्रकाश सेमवाल (देहरादून)
विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न
– एसआई एसटीएफ राजेश ध्यानी
– हेड कांस्टेबल एसटीएफ हितेश कुमार
– हेड कांस्टेबल एसटीएफ अनूप भाटी
– कांस्टेबल एसटीएफ कैलाश नयाल
– कांस्टेबल एसटीएफ चमन कुमार
– एसआई संतोष कुमार पौड़ी गढ़वाल