मसूरी शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है। पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलानों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को दिल्ली के एक सैलानी को शहर में शराब पीकर वाहन चलाना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने पर्यटक का वाहन सीज कर पर्यटक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
शहर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के मिशन मर्यादा के तहत शहर में शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बताया कि विभिन्न असमाजिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। बताया कि दिल्ली की कार संख्या डीएल 2 सीएपी 7725 का चालक तेज गति से वाहन चला रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने वाहन को रोका, जिसमें कार चालक कुलदीप सिंह पुत्र प्रकाश निवासी नजफगढ़ दिल्ली शराब के नशे में धुत था। जिसका पुलिस ने मेडिकल कराकर एमवी एक्ट के तहत दिल्ली निवासी पर्यटक के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही वाहन सीज किया गया।