पुलिस ने दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मिश्रा पिछले महीने उपवास पर थे। एक व्यक्ति ने खुद को आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ता बताकर उनके घर पर हंगामा किया था और उन पर हमले का प्रयास भी किया था। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मिश्रा को खतरे का आकलन किया और यह फैसला किया गया कि उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की सुरक्षा इकाई के दो सशस्त्र कर्मी अब से मिश्रा के साथ रहेंगे और पुलिसकर्मी रोजाना चौबीसो घंटे उनके आवास की सुरक्षा करेंगे। मिश्रा ने हालांकि इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने सुरक्ष मुहैया कराने के लिए कोई आवेदन दिया था।