Aryan Khan Drugs Case का बिहार कनेक्शन, मोतिहारी जेल में मुंबई पुलिस-NCB को मिला सुराग

ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के इस मामले के तार अब बिहार के मोतिहारी जेल से जुड़े हैं और मुंबई पुलिस मोतिहारी जेल में कैंप कर रही है. मोतिहारी जेल में बंद मुंबई के पूर्वी मलाड के शिवशिक्त मंडल, अंबेडकर सागर निवासी मो. उस्मान शेख और मलाड पूर्वी के कुरार विलेज के सत्यवीर यादव, आनंदेश नगर अजाबाड़ा के विजय वंशी प्रसाद से ड्रग तस्करों से पूछताछ चल रही है. मोतिहारी जेल में बंद इन ड्रग तस्करों से NCB और मुंबई पुलिस ने पूछताछ की और अब सभी को रिमांड पर लेकर लेने की पूरी तैयारी हो चुकी हैइन सभी ड्रग्स तस्करों को पूछताछ के लिए मुंबई एनसीबी की टीम ( NCB) सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी. इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इन तस्करों में विजय व उस्मान पर मोतिहारी के चकिया थाने में केस दर्ज है और इस केस के आईओ चकिया थाना के दारोगा संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

मुंबई के इस चर्चित ड्रग्स केस के तार अब बिहार और नेपाल से जुड़ रहे हैं. मुंबई एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक शख्स मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग्स तस्कर विजय वंशी प्रसाद का रिश्तेदार बताया गया है. एनसीबी की पूछताछ में उसने विजय वंशी प्रसाद के संबंध में उसने बताया कि विजय बिहार के मोतिहारी सेंट्रल जेल में अपने साथियों के साथ बंद है. इसके बाद एनसीबी ने मोतिहारी पुलिस और जेल प्रशासन से संपर्क साध इसकी जानकारी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *