सीएम ने तीर्थपुरोहितों को दिया आश्वासन, 30 नवंबर तक होगा फैसला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल के साथ केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारियों से एक घंटे से अधिक समय तक वार्ता भी की। उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर 30 नवंबर तक उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री धामी बुधवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे। पंडा पुरोहित समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री व दोनों मंत्रियों का स्वागत किया। बाबा केदार के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती, लक्ष्मी नारायण जुगराण समेत अन्य तीर्थपुरोहितों के साथ वार्ता की। बंद कमरे में हुई वार्ता में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया सरकार तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज के लोगों की भावना की कोई ठेस नहीं पहुंचाएगी। उन्होंने 30 नवंबर से पहले बड़ा फैसला लेने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक, धनात्मक और विकासात्मक दृष्टिकोण से चारधाम, पंडा, पुरोहित और पुजारी समाज के सम्मान तथा धार्मिक आस्था की गरिमा के सम्मान के लिए तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *