शासन ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक रावत को कुमाऊं मंडल का आयुक्त (कमिश्नर) नियुक्त किया है। रावत 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता के हिसाब से उनके बैच के अधिकारी जिलाधिकारी पद पर भी हैं। इस लिहाज से उनकी तैनाती को लेकर चर्चाएं भी हैं। सोमवार को शासन ने कुमाऊं मंडल के मंडलायुक्त सुशील कुमार को गढ़वाल का मंडलायुक्त बनाया था। कुमाऊं मंडल के आयुक्त पद को खाली रखा गया था। मंगलवार देर रात जब शासन ने 35 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की तो उसमें दीपक रावत का नाम शामिल नहीं था।
बुधवार को सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी किया है। प्रभारी सचिव रावत अभी तक पिटकुल के प्रबंध निदेशक और उरेडा के निदेशक का दायित्व देख रहे थे। दीपक रावत हरिद्वार जिले से पहले नैनीताल के जिलाधिकारी रहे हैं। उनके पास कुंभ मेला अधिकारी का जिम्मा भी रहा।
दीपक रावत 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इस बैच के दो आईएएस अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार देहरादून और विनय शंकर पांडेय हरिद्वार के जिलाधिकारी हैं। माना जा रहा है कि समान बैच के जिलाधिकारी होने की वजह से उन्हें गढ़वाल आयुक्त के बजाय कुमाऊं मंडल का आयुक्त बनाया गया। वहीं सचिवालय में यह चर्चा भी गर्म है कि शासन में 2005 व 2006 बैच के कुछ अफसर हैं, जिन्हें मंडलायुक्त बनाया जा सकता था।