कोरोना के बढ़ते मामले और नए वैरिएंट की चिंता के बीच सरकार के निर्देश पर बॉर्डर पर बाहरी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है। नारसन, भगवानपुर, खानपुर क्षेत्र की लगभग सभी सीमाओं पर यात्रियों को रोककर कोरोना की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बिना जांच के किसी भी बाहरी यात्री को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
नारसन बॉर्डर पर बुधवार से बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना जांच के साथ ही यहां वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वहीं, बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है। बिना जांच के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। बुधवार को नारसन बॉर्डर पर 55 लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 22 यात्रियों कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई। इसमें पांच लोगों को पहली और 17 को दूसरी डोज लगाई गई।