देहरादून के परेड ग्राउंड में चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। इसके लिए विभिन्न रूटों पर बसों और विक्रमों का रास्ता बदला हुआ रहेगा। इसके साथ ही पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वालों से अपील की है कि वह दो घंटे पहले घर से निकलें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। यहां कोई भी वाहन नहीं चलेगा।
डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई थी। इसके लिए सभी को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस ने विभिन्न थाना पुलिस के साथ मिलकर एक रूट प्लान तैयार किया है। इसमें पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित किया गया है ताकि लोगों को कोई परेशान न हो।