Vicky Kaushal- Katrina Kaif की शादी पर सलमान खान पर बने मीम्स, लोग बोलें- मामू की स्टोरी अभी बाकी है

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि 9 दिसंबर को वे राजस्थान में शादी करेंगे. (Vicky Kaushal and Katrina Kaif Wedding Hotel Charges) सुइट बुक किए गए हैं. विक्की जहां राजा मानसिंह सुइट में रहेंगे, वहीं कैटरीना रानी पद्मावती सूट में ठहरेंगी, दोनों होटल के सबसे महंगे सुइट हैं. आधारिक रूप से इस जोड़े ने अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन रोज ही इस फंक्शन से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. यही नहीं इनकी खबरों में सलमान खान (Salman Khan) भी बने रहते है. हाल ही में लोगों ने विक्की-कैटरीना की शादी से जुड़े सलमान खान के झन्नाटेदार मीम्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें सलमान का जबरदस्त मजाक उड़ाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *