भू-कानून यात्रा का आज देहरादून में होगा समापन

प्रदेश में सख्त भू-कानून बनाए जाने की मांग को लेकर शुरू की गई एक हजार किलोमीटर की भू-कानून यात्रा का आज गांधी पार्क देहरादून में समापन होगा। उक्रांद के वरिष्ठ पदाधिकारी यात्रा का स्वागत करेंगे। दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि यात्रा मुख्यमंत्री निवास के पास से शुरू की गई थी, जो चकराता, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी, हरिद्वार होते हुए आज वापस देहरादून पहुंचेगी।

उत्तराखंड की संस्कृति, सभ्यता व पहचान को दर्शाती अद्भुत सांस्कृतिक रैली रविवार को शहर में निकली। पारंपरिक वेशभूषा पहनकर पहुंची लगभग 400 महिलाओं ने संस्कृति के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित किया। पहाड़ी गीत गाते और सामूहिक नृत्य करते हुए रैली गांधी पार्क से शुरू हुई। इस दौरान महिलाओं ने एक सुर में भू-कानून की मांग के लिए नारेबाजी करते हुए कहा कि भू-कानून का मतलब सीधे-सीधे राज्य की संस्कृति, सभ्यता और पहचान से हैं। इसलिए सरकार राज्यवासियों की पहचान न खोए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *