दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, बर्फबारी के बीच जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में शुक्रवार की आधी रात के बाद मेघों के गरज के साथ बारिश शुरू हुई, जो सुबह तक जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही बताया था कि राजधानी और आसपास के इलाकों, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में हल्की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच राजधानी की आबोहवा में सुधार हुआ है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 273 दर्ज की गई है.शुक्रवार को हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भी जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार को मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. बर्फबारी के बाद जगह-जगह बर्फ हटाने के लिए मशीनों को तैनात कर दिया गया है. हर जिले में लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम पहले ही स्थापित किए गए हैं. जम्मू-श्रीनगर हाईवे को एहतियातन शनिवार को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया गया है. कश्मीर विश्वविद्यालय ने आठ जनवरी को होने वाली अपनी अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, प्रोफेशनल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *