मौसम ने करवट बदली तो पहाड़ों में फिर बर्फबारी शुरू हो गई। इसके साथ ही पहाड़ों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। उत्तराखंड में अलग-अलग जिलों पर बर्फबारी शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है।
चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश होने से कई जिलों में फिर से कड़ाके से लोग ठिठुरने लगे हैं। मंगलवार सुबह आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे, लेकिन दोपहर बाद अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके साथ ही औली, गोरसों, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी आदि इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। इन जगह पर पहले से ही बर्फ पड़ी हुई है।
उधर, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बदरीनाथ हाईवे और मलारी हाईवे से बर्फ हटाने का काम फिर से शुरू कर दिया है। बीते दिनों लगातार तीन दिन तक हुई बर्फबारी से बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चट्टी से बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है, जबकि रड़ांग बैंड, कंचन गंगा व अन्य दो स्थानों पर बड़े-बड़े हिमखंड हाईवे पर आए हैं।