सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) को आर्यन खान ड्रग्स मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं। आर्यन खान पर इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का हिस्सा होने के आरोप लगे थे। रिपोर्ट के मुताबिक क्रूज पर छापेमारी वाली NCB की रिपोर्ट में कई अनियमितताएं हैं।
आर्यन पर नहीं साबित हुआ कोई आरोप!
NCB की मुंबई यूनिट द्वारा लगाए गए आरोपों के विपरीत HT की एक रिपोर्ट ने बताया कि कुछ key findings बताती हैं कि आर्यन खान का फोन लेने और उसकी चैट खंगालने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि उसने कभी भी ड्रग्स कंज्यूम नहीं की है। इसके अलावा चैट ये भी बताती हैं कि स्टार किड आर्यन खान का किसी भी इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के साथ कोई कनेक्शन नहीं था। एक और फाइंडिंग बताती है कि रेड की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जो कि NCB के मैनुअल में अति आवश्यक है।