देहरादून। इंडिया इन्फोलाईन हाउसिंग फाईनेंस लि. (आईआईएफएल होम लोन) भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शहरी योजना के तहत प्रमुख कर्जदाता बन गया है। आईआईएफएल ने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कुल सब्सिडी का 11 प्रतिशत वितरित कर दिया है और यह सब्सिडी के वितरण में अधिकांश बैंकों और हाउसिंग फाईनेंस कंपनियों से आगे है।
आईआईएफएल होम लोंस का लक्ष्य मार्च, 2018 को समाप्त होने वाले वित्तवर्ष तक सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) शहर योजना के तहत 15,000 ग्राहकों को जोड़ना है। इस योजना के तहत जुड़ने वाले ग्राहकों की यह सबसे बड़ी संख्या होगी। आईआईएफएल होम लोन के सीईओ, मोनू रत्रा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी हाउसिंग फॉर ऑल-2022 का लक्ष्य शहरों में रहने वाले गरीबों के लिए 2 करोड़ घर निर्मित करना है। हम शहरों में रहने वाले जरूरतमंद व घर खरीदने के इच्छुक गरीबों तक अधिकतम संख्या में पहुंचकर इस लक्ष्य की प्राप्ति में अपना योगदान देना चाहते हैं। हम स्टेट हाउसिंग बोडर््स के साथ किफायती हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के मुख्य लोन पार्टनर के रूप में सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं।’’आईआईएफएल होम लोन अग्रणी वित्तीय समूह एवं 20,000 करोड़ रु. के आईआईएफएल ग्रुप का अंग है। आईआईएफएल होम लोंस भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हाउसिंग लोन कंपनियों में से एक है और इसके पास 33000 से अधिक ग्राहक हैं। आर्थिक रूप से कमजोर, कम आय तथा मध्यम आय वाले वर्ग के लिए पीएमएवाई के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) ब्याज पर 3 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत की प्रदान करती है।