राजस्थान के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा पंजाब

राजस्थान रॉयल्स की टीम शनिवार को किंग्स पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसे जीत की राह पर वापसी के लिए अपनी बल्लेबाजी को फिर से लय में लाने की जरूरत होगी। दूसरी ओर किंग्स पंजाब को अपनी जीत की लय को कायम रखने की दरकार होगी। पिछले मैच में गुजरात टाइंटस को हराने के बाद मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब टीम का मनोबल ऊंचा होगा। राजस्थान की टीम एक समय शीर्ष स्थान के लिए गुजरात टाइटंस को कड़ी टक्कर दे रही थी लेकिन उसके बाद उसे कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

टीम इस समय तीसरे स्थान पर चल रही है और इसका श्रेय ओपनर जोस बटलर की अच्छी फॉर्म को जाता है। इस समय बटलर 588 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। मुंबई के खिलाफ वह अकेले संघर्ष करते नजर आए जबकि केकेआर के खिलाफ वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। बटलर के अलावा कप्तान संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल से उम्मीदें हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। बड़े शॉट खेलने वाले हितमायर पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *