राजधानी और शताब्दी की तरह सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है। अनाउंसमेंट सिस्टम लग जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेन के अंदर जानकारी मिलती रहेगी कि कौन स्टेशन गुजरा है और कौन आने वाला है।इस सुविधा को शुरू करने के लिए बोर्ड स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है।
प्रयोग के तौर पर हर जोन की प्रमुख दो से तीन ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू करने की योजना है। इस सिस्टम के शुरू हो जाने से किसी भी प्रकार की जानकारी यात्रियों को काफी आसानी से उनकी बर्थ पर ही दी जा सकेगी। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि प्रयोग के तौर पर कुछ ट्रेनों में यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर रेलवे में भी इसके लिए ट्रेनों के चयन की कवायद शुरू हो गई है। फिलहाल ज्यादा एसी कोच वाली गाड़ियों से इसकी शुरुआत किए जाने की तैयारी है।