पर्यटन विभाग की ओर से चारों धामों को जाने वाले यात्रियों का आईएसबीटी परिसर में पंजीकरण बुधवार सुबह नौ बजे के बाद बंद कर दिया गया। पर्यटन विभाग ने एसडीआरएफ का कोटा फुल होने पर यात्रियों के पंजीकरण पर रोक लगाई है। वहीं 31 मई तक के लिए सभी स्लॉट भी फुल हो चुके हैं।
एसडीआरएफ ढालवाला के उप निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार सुबह वह 5:30 बजे से आईएसबीटी में एसडीआरएफ के कोटे से यात्रियों का पंजीकरण कर रहे थे। करीब नौ बजे तक 200 यात्रियों का पंजीकरण किया गया। उसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पंजीकरण बंद कर दिया गया है।
यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। 31 मई तक के चारों धामों के लिए यात्रियों का स्लॉट फुल है। बदरीनाथ धाम जाने के लिए गिने चुने यात्रियों का पंजीकरण हो रहा है। धामों में भीड़ बढ़ने के कारण आईएसबीटी परिसर में हो रहे पंजीकरण को बुधवार को बंद करना पड़ा। कहा कि उन्हें जैसे ही उच्चाधिकारियों के आदेश मिलेंगे, वह पंजीकरण शुरू कर देंगे।