उत्तराखंड में मिला डायनासोर के बच्चे जैसा कंकाल !

नैनीताल। हिमालय के उत्तराखंड में मिला डायनासोर के बच्चे जैसा कंकाल ! इस तरह के जीव का यहां मिलना अपने आप में एक अनोखी घटना है। डायनासोर युग का अंत हुए लंबा समय हो गया है और उत्तराखंड में उसी की तरह दिखने वाले जीव का मिलना वास्तव में एक अनोखी घटना है। अगर यह डायनासोर के बच्चे का कंगाल है तो निश्चत रूप से यहां डायनासोर होंगे जिसकी वन विभाग जांच करेगा। आपको बता दें कि मीडिया की खबरों के अनुसार, उत्तराखंड के जसपुर में बिजली घर के बंद कमरे से डायनासोर के बच्चे जैसा कंकाल मिला है। करीब बारह साल से बंद कमरे की सफाई के दौरान यह कंकाल एक बिजली उपकरण के नीचे दबा मिला। कंकाल की लंबाई एक फीट से ज्यादा है, जबकि पूंछ की लंबाई करीब 28 सेमी है। वन विभाग के अफसरों के मुताबिक उन्होंने आज तक इस तरह का कंकाल नहीं देखा है। यह डायनासोर के बच्चे जैसा ही दिख रहा है। विभाग ने उस कंकाल को जांच के लिए इसे एफआरआई देहरादून की लैब में भेजा जाएगा।जसपुर बिजलीघर में करीब 12 साल से बंद एसडीओ के कमरे की रविवार को सफाई की जा रही थी। सफाई कर रहे युवक जावेद को कबाड़ निकालने के दौरान एक बिजली उपकरण के नीचे एक कंकाल नजर आया। पूरा कंकाल निकाला गया तो वह डायनासोर के बच्चे जैसा नजर आया। उसने इसकी सूचना बिजली कर्मियों बलराम, नपेंद्र, हरजीत को दी। कंकाल को देखकर हैरान रह गए बिजली कर्मियों ने तत्काल सूचना देकर पुलिस और वन विभाग को बुला लिया। मौके पर आए कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई कमलेश भट्ट छानबीन के बाद कंकाल को कोतवाली ले आए।यहां वन विभाग कर्मचारियों की टीम भी पहुंच गई। कंकाल की छानबीन के बाद वन कर्मियों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। एसएसआई कमलेश भट्ट ने बताया कि कंकाल वन विभाग को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *