नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने गोवा में इंडिया बाइक वीक के पाँचवें संस्करण में अपनी गरजदार शुरुआत की। इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने भारत में दो आइकोनिक मोटरसाइकिल्स. नई बीएमडब्ल्यू के 1600बी और नई बीएमडब्ल्यू आर 9टी रेसर लाँच की। कंपनी के मोटो. मेक लाइफ अ राइड के अनुरूप पैविलियन में बीएमडब्ल्यू मोटोराड पांडाल में मोटरसाइकिल के दीवानों और अनुभवी बाइकर्स की भारी भीड़ आई। ये सभी वैसे लोग थे जिन्हें अपने जीवन में सपनों को साकार करने और यादगार पल संजोने की चाहत है। भले ही संसार का अनुभव चाहे कितना भी अलग हो – स्पोर्ट्सए टुर, रोडस्टरए हेरिटेज या ऐडवेंचरए के रूप में प्रत्येक मोटरसाइकिल चालक को अपनी.अपनी पसंद की बाइक मिल सकती है। श्री. विक्रम पावाहए प्रेसिडेंटए बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा किए श्बीएमडब्ल्यू मोटोराड में हमलोग न केवल इंजीनियरिंग की मास्टरपीसेस तैयार करते हैंए बल्कि असाधारण अनुभव की भी रचना करते हैं। हम इंडियाबाइकवीक में बीएमडब्ल्यू मोटोराड प्रदर्शित करके रोमांचित महसूस कर रहे हैं, जिसके माध्यम से हमने अपने प्रशंसकों के लिए अपने ब्रांड मोटो ष्मेक लाइफ अ राइडष् के ठीक अनुरूप बाइक पेश की है। हमें भारत के कोने.कोने से आए बाइकर्स से मिले समर्थन से काफी खुशी है और आशा है कि वे श्अल्टीमेट राइडिंग मशीनष् के साथ अपनी यादगार सफर की शुरुआत करेंगे।