सेलाकुई: माया कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और माया कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विशेष अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत एवं टिहरी लोकसभा सांसद राज्य लक्ष्मी साह जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ माया कॉलेज संरक्षक मनोहर लाल जुयाल द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण में डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने कहा कि हमें डेंगू की रोकथाम है और स्वच्छता पर बहुत ध्यान रखना जरूरी है। डॉ. तृप्ति ने कहा कि घर के आस-पास गंदे पानी को इकठ्ठा न होने दें और बच्चों को पूरी तरह कपड़े पहनाएं। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह चौहान ने रक्तदान कर रहे लोगों को धन्यवाद दिया। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत से काम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए लोगो से अपील की और कहा कि उनका प्रयास है कि डेंगू के मरीजों को खून की कमी से न जूझना पड़े उनका यही प्रयास है। कार्यक्रम का मंच संचालन माया कॉलेज के डीन डॉ. मनीष पांडे ने किया। सुभारती हॉस्पिटल से विकेंद्र सिंह कथैत और हरीश शर्मा आदि उपस्थित थे।