दिल्ली में की पत्नी की हत्या, मसूरी में फेंका शव
देहरादून। तीन दिसंबर को पीतमपुरा (दिल्ली) से लापता विवाहिता का शव शुक्रवार को मसूरी के कॉर्ट मैकेंजी रोड स्थित नागदेवता मंदिर के पास से तीन सौ फीट गहरी खाई से बरामद किया गया। दिल्ली पुलिस की टीम पत्नी की हत्या के आरोपी पति के निशानदेही पर शव बरामद किए। शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र के लोगों में हड़कंच मचा रहा। मसूरी थानाध्यक्ष ने बताया कि शिल्पी (35) पत्नी ललित निवासी हर्ष विहार पीतमपुरा, तीन दिसंबर को घर से लापता हो गई। आठ दिसंबर को ललित ने रानीबाग थाने में शिल्पी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो ललित की भूमिका संदिग्ध मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि शिल्पी की हत्या कर शव को वह मसूरी के जंगलों में फेंक आया है, लेकिन जिस स्थान पर उसने शव फेंका था वहां का नाम नहीं बता पा रहा था। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ललित को साथ लेकर मसूरी पहुंची। यहां मसूरी पुलिस के साथ ललित को उस स्थान पर ले जाया गया, जहां उसने शिल्पी का शव फेंका था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने कॉर्ट मैकेंजी रोड स्थित नागदेवता मंदिर के पास से तीन सौ फीट गहरी खाई से शव को बरामद किया।