देहरादून। डालनवाला थाने से सटी नगर निगम की खाली प्लॉट पर हुए अवैध कब्जे को खाली कराने के दौरान आइएएस अफसर से बदसलूकी इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट पर भारी पड़ गई। डीआइजी पुष्पक ज्योति ने बिष्ट का तबादला हरिद्वार कर दिया है।
डालनवाला थाने से सटी नगर निगम की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर पिछले कई दिनों से हंगामा चल रहा था। कोर्ट तक जाना पड़ा। इसी मामले में कुछ दिन पहले अवैध कब्जे को हटाने के लिए नगर आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे की अगुआई में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो डालनवाला इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट से अनसन हो गई। इसे लेकर नगर आयुक्त और इंस्पेक्टर के बीच काफी बहस हुई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। माना जा रहा है कि इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट को इसी के चलते देहरादून से बाहर हरिद्वार जिले में तबादला किया गया है। हालांकि, डीआइजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि यशपाल बिष्ट का तबादला प्रशासनिक आधार पर किया गया है। वहीं हरिद्वार से इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी व जवाहर लाल की देहरादून में नई तैनाती की गई है।