लंदन। दो बार डोपिंग के मामले में निलंबित सौ मीटर के विश्व चैम्पियन जस्टिन गाटलिन को एक और जांच का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि डेली टेलिग्राफ ने कहा है कि उनकी टीम के सदस्यों ने अंडरकवर रिपोर्टर को शक्तिवर्धक दवायें बेचने की पेशकश की थी। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के 35 वर्षीय फर्राटा स्टार ने अपने कोच डेनिस मिचेल को पद से हटा दिया है ।
रिपोर्ट के अनुसार मिचेल और एथलेटिक्स् एजेंस राबर्ट वेगनेर ने प्रतिबंधित दवाओं के लिये नकली नुस्खा देने और अमेरिका में उनकी तस्करी की पेशकश की। टेलिग्राफ ने कहा कि गाटलिन से जुड़े लोगों की जांच इस साल आईएएएफ की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने शुरू की थी। गाटलिन ने अगस्त में जमैका के धुरंधर उसेन बोल्ट को हराकर विश्व चैम्पियनशिप में 100 मीटर फाइनल जीता था।