टैली ने एसएमईज के लिये लॉन्च किया टैली एक्सेलरेटर

देहरादून। भारत के प्रमुख बिजनेस सॉफ्टवेयर प्रदाता टैली सॉल्यूशन्स ने एक अनूठा प्रोग्राम पेश किया है, जिसका नाम है- टैली एक्सेलरेटर (टीएक्स)। इसका उद्देश्य एसएमई को सशक्त बनाने और उनके विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यवसायों को परामर्श सेवायें प्रदान करना है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत टैली ने साझेदारों की नियुक्ति की, जिन्हें टैली एक्सेलरेटर्स कहा जाता है। ये टैली एक्सेलरेटर्स देश भर में टैली के साझेदारों एवं लघु व्यवसायों के लिये एक कोच, मेंटर और ट्रेनर की भूमिका निभाते हुये व्यावसायिक परामर्श सेवाओं का विस्तार करेंगे। प्रोग्राम का लक्ष्य एसएमई को उनके व्यवसाय एवं निवेश अवसरों को समझने में और घरेलू एवं वैश्विक दोनों ही बाजार में प्रतिस्पर्धी बनने में उनकी मदद करना है।क्रांतिकारी कर सुधार की पेशकश और डिजिटलीकरण पर फोकस के कदम उद्यमशीलता के अवसरों को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे वास्तव में प्रतिस्पर्धी व्यवसाय परिवेश को बढ़ावा मिला है। प्रतिस्पर्धा में आगे बने रहने और स्थायी विकास की राह पर आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है कि छोटे एवं उभरते व्यवसायों को उनके वृद्धि एवं विकास से संबंधित कारोबार के वृहद पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया जाए।

इस अवसर पर श्री जॉइस रे, भारत के बिजनेस प्रमुख, टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि, ‘‘हम 3 दशकों से अधिक समय से 1 मिलियन से ज्यादा एसएमई के साथ काम कर रहे हैं और उनके विकास अवसरों व चुनौती के क्षेत्रों को समझते हैं। समय के साथ, हमने यह देखा है कि हमारे देश में छोटे व्यवसायों को उनकी वृद्धि एवं विकास में सपोर्ट करने के लिए बहुत कम पहलें उठाई गई हैं। टीएक्स प्रोग्राम के जरिये, हमारा उद्देश्य इन व्यवसायों को और उन्नत एवं कुशल बनाना है जिससे अंततः देश की अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिलेगी। हम उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर, व्यक्तिगत उद्यमिता सामर्थ्य को बेहतर बनाकर, संस्थागत क्षमता का निर्माण कर और रोजगार पैदा करने वाले निवेश को प्रोत्साहित कर, समग्र एसएमई विकास को बढ़ावा देने के इच्छुक हैं। हम अपने साझीदारों को मार्गदर्शक स्तम्भों के तौर पर सुसज्जित करेंगे ताकि वे देश में एसएमई समुदाय को विकसित करने में सहयोग कर सकें।‘‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *