नई दिल्ली। केपटाउन में भारत को मिली 72 रन से हार के बाद बीसीसीआइ ने हिंदुस्तान में अपने एक खिलाड़ी को सस्पेंड कर दिया है। इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर युसूफ पठान को बड़ा झटका लगा है। पठान को प्रतिबंधित पदार्थ लेने के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने सस्पेंड कर दिया है। पिछले साल एक टूर्नामेंट के दौरान युसूफ पठान का डोप टेस्ट किया गया था जिसमें पॉजिटिव पाए गए। उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ टरब्यूटलाइन लेने के लिए पॉजिटिव पाया गया। ये पदार्थ आमतौर पर कफ सिरप (खांसी की दवा) में पाया जाता है। पठान पर बीसीसीआइ ने पांच महीने का बैन लगाया है। बीसीसीआइ के पठान को सस्पेंड करने के बाद उनकी घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों को जोर का झटका लगा है। बीसीसीआइ ने पठान पर पांच माह का निलंबन लगाया है, जो 15 अगस्त 2017 से लागू हुआ और यह निलंबन 14 जनवरी, 2018 को समाप्त हो जाएगा। इस बीच घरेलू सत्र में खेले गए उनके मैचों के परिणामों को भी रद्द किया जा सकता है। यूसुफ पठान ने पिछले घरेलू सत्र में बड़ौदा रणजी टीम के लिए केवल एक ही मैच खेला था। दरअसल यूसुफ ने ब्रोजिट नाम की दवा का सेवन किया था। इस दवा में प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल होता है। पठान ने बीसीसीआइ के डोपिंग रोधी टेस्ट कार्यक्रम के दौरान 16 मार्च, 2017 को नई दिल्ली में घरेलू टी-20 मैच के तहत यूरिन सेंपल दिया था। उनके इस सेंपल की जांच की गई और इसमें प्रतिबंधित पदार्थ ‘टब्र्यूटेलिन’ की मात्रा पाई गई।