केपटाउन। वर्नोन फिलेंडर की अगुआई में अपने तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां खत्म हुए पहले टेस्ट मैच में भारत को 72 रनों से हराया। न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट को चार दिन से भी कम समय में जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच ने तेज और उछालयुक्त गेंदों को खेलने की भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी को एक बार फिर उजागर कर दिया। भारत के खिलाफ मिली इस जीत के सूत्रधार रहे तेज गेंदबाज फिलेंडर का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना उनकी रणनीति थी जिस पर अमल करने में वे कामयाब रहे।
करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में छह विकेट लेने वाले फिलेंडर ने कहा कि विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके बल्ले को खामोश रखना जरूरी था। हमने यही किया। यह पूछने पर कि कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने कुछ कहा, तो फिलेंडर ने कहा कि नहीं। मैने उनसे कुछ नहीं कहा। मैं अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई कर रहा था और हमारा ध्यान इसी पर होता है। मुझे पता था कि विराट बहुत बड़ा विकेट है और उन्हें आउट करके हम जश्न मना रहे थे।