देवप्रयाग : देवप्रयाग तीर्थपुरोहित समाज के होनहार छात्रों को स्पेक्ट्रम शिक्षा संस्थान देहरादून आइआइटी, मेडिकल, इंजीनिय¨रग आदि में आगे बढ़ने में सहयोग करेगा। इसके तहत संस्थान प्रतिवर्ष 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क को¨चग व रहने खाने की सुविधा प्रदान करेगा। स्पेक्ट्रम शिक्षा संस्थान प्रमुख आयुष भट्ट ने इसकी जानकारी देते कहा कि तीर्थपुरोहित समाज के कईं मेधावी छात्रों को आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पढ़ाई करने में वंचित है। मेडिकल, इंजीनिय¨रग आदि क्षेत्रों की महंगी कोचिंग के कारण उनके सपने पुरे नहीं हो पाते। इसको देखते स्पेक्ट्रम संस्थान ने देहरादून में 12 होनहार विद्यार्थियों को पढ़ाई में निश्शुल्क सहयोग का फैसला किया है। राइंका चिन्यालीसौड़ के छात्र आयुष भट्ट, उप्र हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में टॉप टेन में शामिल रहे। जबकि रुड़की से एमटेक व पांच बार 99.5 प्रतिशत से गेट में सफल रहे। तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े अपने प्रधानाचार्य पिता डॉ. जीएल भट्ट को अपनी प्रेरणा मानने वाले आयुष भट्ट युवाओं के लिए एक मिसाल बने हैं।