देहरादून,एजेंसीं : भाजपा विधायक ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर उत्तराखंड शासन का ही लोगो छपवा दिया। जैसे ही ये कार्ड बंटने शुरु हुए देखते ही देखते कार्ड सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसके बाद से ही विधायक और भाजपा की कार्यप्रणाली पर उंगली उठनी शुरु हो गई है। सरकारी अधिकारियों का कहना है कि, शासन का लोगो केवल शासकीय प्रयोग में ही लाया जा सकता है। इसके अलावा इसका प्रयोग और कही भी नहीं प्रयोग होता है। लेकिन विधायक ने मनमर्जी करते हुए इसे कार्ड पर ही छपवा दिया।
बता दें कि, उत्तराखंड में जिला हरिद्वार के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने यह किया है। बुधवार 10 जनवरी को उनकी गोद ली हुई बेटी मोनिका की शादी है। इसके लिए जब उन्होंने कार्ड छपवाए तो शासन का लोगो भी इसमें इस्तेमाल किया। कार्ड के ऊपर ही यह लोगो छपा है।