देहरादून। सुबह-सुबह युवक बाथरूम में नहाने के लिए घुसा। लेकिन वहां उसका इंतजार गुलदार कर रहा था। रायपुर रोड अधोईवाला और सहस्त्रधारा रोड में पिछले तीन सप्ताह से वन विभाग को चकमा दे रहा गुलदार आखिरकार बुधवार को विभाग की नौ घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आ गया। लगभग चार वर्षीय नर गुलदार ने इससे पहले बैंक कालोनी में एक युवक को घायल कर दिया। डीएफओ मसूरी कहकशा नसीम ने कहा कि गुलदार को मालसी डियर पार्क में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। रायपुर रोड और सहस्त्रधारा रोड के आस पास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनो से गुलदार दिखाई दे रहा था। बुधवार को सुबह छह बजे गुलदार ने स्टेट बैंक कालोनी अधोईवाला में 23 वर्षीय सुमित को घायल कर दिया। गुलदार बाथरूम में बैठा हुआ था। युवक सुबह उठकर जैसे ही बाथरूम में भीतर घुसा, वहां बैठा गुलदार उस पर झपट गया। इससे युवक के दाहिने हाथ पर गुलदार का पंजा लगने से वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने युवक को इलाज के लिए दून अस्पताल पहुंचाया। रेंज अधिकारी सुभाष वर्मा ने कहा कि गुलदार के युवक को घायल किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में उसे ढूंढने के लिए संघन अभियान चलाया गया।