बीजेपी नेता समीर आर्य पर तलवार से हमला करने के मामले में तीन कांग्रेस नेता गिरफ्तार

हल्द्वानी : आवास विकास में पिछले महीने कार हटाने को लेकर बीजेपी नेता समीर आर्य पर तलवार से हमला करने के मामले में तीन कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले के दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। कांग्रेसी नेताओं की ओर से भी बीजेपी नेता पर मारपीट का आरोप लगाया गया था।

घटना तीन जनवरी की है। जब देर रात कार हटाने को लेकर बीजेपी नेता और कांग्रेसियों में मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। अगले दिन समीर आर्य की तहरीर पर कांग्रेसी नेता गुरमीत सिंह प्रिंस, धीरज कुकरेजा, हर्षित जोशी, मोनू कपूर, तरन बिंद्रा और अन्य पर एचसी-एससी एक्ट, बलवा, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि रामपुर रोड निवासी तरणप्रीत की तहरीर पर समीर आर्य ओर अन्य के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया।
समीर आर्य से मारपीट के मामले की जांच सीओ दिनेश ढौंडियाल कर रहे हैं। 12 जनवरी को उन्होंने हर्षित जोशी ओर तरन बिंद्रा को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब गुरमीत सिंह प्रिंस, धीरज और मोनू कपूर की गिरफ्तारी भी हो गर्इ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *