देवप्रयाग(टिहरी) : देवप्रयाग के निकटवर्ती गांवों में गैस एजेंसी का वाहन न पहुंचने से ग्रामीणों को मुश्किल झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीण घर तक सिलेंडर ले जाने के लिये निजी वाहनों को 200 रुपये तक देने को मजबूर हैं जो लोग किराया नहीं दे पाते उन्हें पैदल सिलेंडर ढो कर ले जाना पड़ता है।
लंबे समय से बनी इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक विनोद कंडारी को ग्राम प्रधान बमाणा रतन सिंह राणा की अगुआई में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नगर से सटे भरपूर पट्टी के करीब दो दर्जन गांव में सड़क पहुंचने के बावजूद गैस एजेंसी का वाहन नहीं पहुंचता है। इसमें सत्तर फीसद उपभोक्ता श्रीनगर गैस एजेंसी से जुड़े हैं।
इन गांवों की जनता को गैस एजेंसी बस स्टेशन देवप्रयाग में सिलेंडर वितरित करती है, इसके बाद ग्रामीणों को खुद उन्हें गांवों तक ले जाने की व्यवस्था करनी पड़ती है। एक सिलेंडर के घर तक ले जाने के लिए उन्हें 150 से 200 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं जबकि कई लोग जो इस खर्च को नही उठा पाते वह पैदल सिलेंडर ढो कर ले जाते हैं।
ग्राम प्रधान के अनुसार एजेंसी संचालक गांव तक सिलेंडर पहुंचाने को लेकर कई तरह के बहाने बनाते रहे हैं।
इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। विधायक विनोद कंडारी ने इस बाबत गैस एजेंसी से बात कर गांवों तक सिलेंडर पहुंचाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान भटकोट छुंनकि देवी, बंसीलाल तिवारी, भगवान सिंह, सुमन कोटियाल, पीतांबरदास, जीत सिंह, मकान सिंह, दिनेश कोटियाल, राघवेन्द्र आदि शामिल थे।