इन बातों का रखे ध्यान तो नहीं होंगे साइबर ठगी के शिकार

देहरादून : साइबर ठगों के झांसे में आने से बचना है तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें। फोन और ईमेल से लॉटरी निकलने की सूचना के झांसे में न आएंं और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही बंद हुई बीमा पोलिसी को दुगना पैसा दिलाने की झूठी सूचना पर विश्वास न करें। बैंक संबंधी व अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।

इन बातों का रखें ध्यान 
-लॉटरी निकलने की सूचना के झांसे में न आएं,सूचना की असलियत परखे
-बैंक किसी उपभोक्ता से उसके खाते की निजी जानकारी फोन पर नहीं लेते ऐसे फोन आने पर सतर्क रहे।
-आधार, आईडी सहित कोई भी निजी जानकारी फोन पर किसी अपरिचित को न दें।
-एटीएम का पिनकोड की जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
-मोबाइल व कंप्यूटर में बैंक खाता संख्या व पासवर्ड न लिखे।
-ठगी होने पर तत्काल पुलिस, बैंक और साइबर एक्सपर्ट की मदद लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *